मुख्य सचिव ने ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन का किया शुभारंभ, ग्रेनो प्राधिकरण के स्टॉल का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू हुए विश्व व्यापार मेले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी पवेलियन का मंगलवार को शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने नोएडा- ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के स्टॉल का जायजा भी लिया।

यूपी पवेलियन में लगे अन्य स्टॉल को भी देखा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर आए मुख्य सचिव को एसीईओ पुलकित खरे ने स्टॉल पर प्रदर्शित परियोजनाओं के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी। दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में लगे स्टाल में प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा की सभी बड़ी परियोजनाएं प्रदर्शित किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टॉल में औद्योगिक प्रगति, निवेश व आवंटन की ताजा स्थिति, गंगाजल, वन मैप ग्रेटर नोएडा, मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक हब, डाटा सेंटर, स्मार्ट एलईडी लाइट, आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की है।

प्राधिकरण की तरफ से स्टॉल में स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसके जरिए अब तक की उपलब्धियों, इंफ्रास्ट्रक्चर व भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होने पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का फोकस राज्य उत्तर प्रदेश ही है। उत्तर प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई इकाइयां संचालित हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि डिजिटलाइजेशन से उत्तर प्रदेश को बहुत लाभ मिला है। ओडीओपी योजना के अंतर्गत तमाम जिलों के उत्पादों को राष्ट्रीय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हुआ है। हाल ही में कैबिनेट ने बुंदेलखंड के लिए एक अलग अथॉरिटी को मंजूरी दी है। यह अथॉरिटी बुंदेलखंड में निवेश को नए आयाम देगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी में अब निवेश करना बहुत सरल हो गया है। एक सवाल के जवाब में मुख्य सचिव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। अयोध्या न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि देश के पर्यटन को गति प्रदान करेगा। मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान प्रांजल यादव सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, आयुक्त व निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय राजेश कुमार सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव, गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा और नवीन कुमार सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

कोरोना टीकाकरण में पिछड़े जिलों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी
नायल (NIAL ) की बोर्ड 15वीं  बोर्ड  बैठक सम्पन्न, नोएडा  एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा
Petrol और Diesel के दाम एक बार फिर बढ़े, नई ऊंचाई पर पहुंचे
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज
भगवान चित्रगुप्त पूजा की तैयारी को लेकर चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक
लखनऊ : सीएम योगी ने अपनाया सख़्त रवैया , अधिकरियो को दिए सख़्त दिशा निर्देश
एनआईईटी टीबीआई ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ उद्यमिता जागरूकता सत्र की मेजबानी की
ग्रेनो प्राधिकरण ने 28 और बिल्डरों को भेजा नोटिस, एसटीपी नहीं तो लगेगा जुर्माना
25 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने रिहाई के लिए सौंपा ज्ञापन
एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, दीवाली पर होता बड़ा धमाका, धनतेरस से थी शुरुआत
कोरोना तीसरी लहर : गृह मंत्रालय की चेतावनी, अक्टूबर में पीक पर होगा संक्रमण
ट्रक के पीछे घुसी कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के महाघोटाले के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, भ्रष्टाचार में डूबी हुई है मोदी ...
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एवं दा ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
दंगल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोंटी भाटी विजई:1.2 लाख का मिला इनाम
मासूम बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर मिला,