पिता को श्रद्धासुमन अर्पित करने पैतृक गांव पहुंचे सचिन पायलट
ग्रेटर नोएडाः कांग्रेसी नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट चुनावी व्यस्तता के बीच सोमवार को पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। उन्होंने अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट के समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बादगांव के लोगों के साथ मिलकर गोवर्धन पूजा की। सचिन पायलट सोमवार को पहले अपने दिल्ली आवास पर पहुंचे।
कार में सवार होकर वह शाम चार बजे गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। सचिन सबसे पहले अपने पिता के समाधि स्थल पर पहुंचे। श्रद्धासमुन अर्पित करने के बाद वह चचेरे भाई महिपाल सिंह के आवास पर पहुंचे। मौके पर कांग्रेसी नेता अजय चौधरी, नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, बबली नागर, मनोज चौधरी, गौतम अवाना, दिनेश अवाना, देवेंद्र भाटी आदि भी मौजूद रहे ।