रोड शो के जरिये Investor Summit 2018 में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को लाने की कवायद
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लखनऊ में आगामी 21-22 फरवरी को होने वाले InvestorsSummit2018 के लिए आज नई दिल्ली में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की अगुवाई में रोड शो का आयोजन किया गया।
इन्वेस्टर सम्मिट रोड शो का आयोजन राजधानी दिल्ली के ताज होटल में यूपी के औद्योगिक मंत्री कैबिनेट सतीश महाना के नेतृत्व में किया गया । दिल्ली के बाद ऐसा ही रोड शो अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आयोजित करने की है योजना है। बता दें इसका आयोजन लखनऊ में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर सम्मिट में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए किया जा रहा है।
इससे पहले आयोजित किये जा रहे इस रोड शो में सरकारनिवेशकों के साथ सीधा संवाद कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली के ताज होटल में सतीश महाना के साथ ही वरिष्ठ यूपी सरकार के अधिकारी और सचिव, आईडीसी ए.सी पाण्डेय भी मौजूद रहे। इस सम्मिट में 200 से अधिक एनसीआर क्षेत्र के निवेशक पहुंचे ।
अपने संबोधन में प्रदेश मंत्री सतीश महाना ने कहा सरकार द्वारा रियल एस्टेट, एग्रीकल्चर, एमएसएमई समेत विभिन्न क्षेत्रों पर निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
यूपी सरकार ने शोकेस की अपनी नई औद्योगिक नीति। औद्योगिक नीति में छोटे उद्योगों के लिए 90% जीएसटी वापस करने से लेकर सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसे मुद्दे गिनाए गए।
यूपी सरकार की कोशिश है कि देशी के साथ साथ विदेशी निवेशकों को भी बढ़ावा दिया जाए। आज के पहले रोड शो में अमेरिका, कनाडा, नेपाल फिजी जी समेत 10 से अधिक देशों के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिक भी मौजूद रहे।