दिवाली की सुबह एनसीआर की हवा हुई जहरीली, AQI खतरनाक स्तर पर
देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिबन्ध के बावजूद भी पटाखें जलाए गए। नतीजा यह हुआ की दिल्ली सहित एनसीआर में भी प्रदूषण लौट आया है। एनसीआर की हवा बिगड़ने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 900 के पार पहुंच गई है। जिसको देखते हुए सरकार ने बैठक बुलाई है। प्रदूषण में पिछली सुबह से 24 घंटे की अवधि में 140 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज हुई है।
दिल्ली ही नहीं एनसीआर में भी बढ़ा प्रदूषण
सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के रोहिणी, आईटीओ और दिल्ली आईजीआई समेत ज्यादातर इलाकों में पीएम2.5 और पीएम10 प्रदूषण का स्तर 500 तक पहुंच गया। वहीं दिल्ली के लाजपत नगर और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सहित कई इलाकों में एक्यूआई 900 से ऊपर बताया गया। दिल्ली में कल दिवाली के दिन आठ वर्षों में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता देखी गई, लेकिन एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने के बाद आज सुबह अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 500 को पार कर गया।