पूर्वाचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति सेक्टर 31 द्वारा होगा छठ महा पर्व का आयोजन
सूर्योपासना का महा पर्व छठ पूजा पूर्वाचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति द्वारा सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति पिछले ग्यारह वर्षों से लगातार छठ पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही है। छठ घाट को सुव्यवस्थित करने के लिए समिति के पदाधिकारियों ने छठ घाट की खुदाई शुरू की। छठवृतियो की सुविधा के लिए छठ घाट बड़ा किया जाएगा यह जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने दी। राघवेंद्र दुबे ने बताया कि घाट में पानी के साथ गंगाजल एवं गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी डाली जाएगी। एक कुंतल गुलाब के फूलों से छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।घाट पर रोशनी की पूर्ण व्यवस्था होगी । आपात चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेगी और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पचास वॉलंटियर्स हर हरकत पर नजर रखेंगे । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण जैसे सन्देश के साथ छठ महोत्सव मनाया जाएगा। 19 नवम्बर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवम्बर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महोत्सव का समापन होगा।।
इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी अर्जुन प्रजापति, जय प्रकाश गुप्ता, तरुण , कृष्ना शुक्ला, गजेंद्र सिंह, मयंक सिंह, अविनाश सिंह , राजेश अंबावत , मुन्नीलाल बघेल, सुधीर राय, अभय झा, वीरेंद्र अग्रवाल, मंगल सिंह, सुशील पाल ,सुजीत केशरी, संतोष केशरी, मोहित,अनूप केशरी मौजूद रहे।