ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय आर्युवेद दिवस समारोह आयोजित
आज भगवान धनवन्तरि जयंति के अवसर पर ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नोएडा में ’राष्ट्रीय आर्युवेद दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन डा.डी.के. गर्ग, प्राचार्य वैद्य डा. सुमान अली अकबर, श्री तुषार आर्य सी.ए., श्री अमन आर्य, प्रो. डा. जसविंदर कौर, डा. एम.खैरूवाला, प्राचार्य ईशान इन्स्टिट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज आदि ने दीप प्रज्वल्लित कर प्रारम्भ किया। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार विगत पखवारे से विभिन्न एवं प्रचार-प्रसार हेतु ईशान आर्युवेदिक कॉलेज एवं हॉस्पीटल द्वारा चिकित्सा शिविर, पेंटिग कम्पीटिशन, पोस्टर मेंकिग, वृक्षारोपण, स्लोगन, डिबेट, स्वास्थय परीक्षण कैम्प, हरबल प्लॉट का वितरण, क्विज कम्पीटिशन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन डॉ.डी.के गर्ग ने सभी आयुर्वेद शिक्षक, डॉक्टर एवं छात्र-छात्राओं को धनवन्तरि जयंती एवं दीपावली की शुभकामानाएँ दी और कहा कि – “आर्युवेद चिकित्सा बहुती प्राचीन चिकित्सा है पद्धति है। हमें इसके विकास एवं प्रसार के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से आर्युवेद चिकित्सा पद्धति का विकास एवं प्रसार जारी है। यह पद्धति विश्व के सभी मानव जीवों के लिए अमृत तुल्य चिकित्सा पद्धति है”
इस अवसर पर संस्था के प्रोफेसर, चिकित्सकगण, विद्यार्थीगण एवं अन्य विभाग के शिक्षागण एवं स्टाफ शिरकत की। आयुर्वेद विभाग से डॉ. साक्षी बक्शी, डॉ. नावेद खान, डॉ. अर्चना प्रजापति, डॉ. अनुप मिश्रा, डॉ प्रतिक, डॉ. आर.पी.सिंह, डॉ. प्राची, डॉ कविता, डॉ नितिका गंजु, डॉ अन्जली, डॉ चंचल, डॉ. शौरभ, डॉ रिनी भारद्वाज, डॉ विनय एवं बी.ए.एम.एस. छात्रगणो आदि ने जोर दार भागीदारी की।