संदिग्ध परिस्थितियों में चार मंजिल से नीचे गिरा युवक, मौत
नोएडा । थाना फेस -2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाला एक युवक बीती रात को संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस- दो पुलिस ने बताया कि नया गांव में रहने वाला सुमित (30 वर्ष) नामक युवक बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने आज सुबह को उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या और हादसा दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।