विंग कमांडर से लाखों रुपए की ठगी
नोएडा । थाना सेक्टर- 20 में एक रिटायर्ड विंग कमांडर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगो ने उनसे तीन लाख रुपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर -20 पुलिस ने बताया कि पीड़ित को उनके भतीजे बिट्टू के नाम से एक फोन आया। उसने कहा कि वह मौजूदा समय में कनाडा में है, तथा उसका एक एक दोस्त बीमार है। उसका उपचार एक अस्पताल में चल रहा है। उसे अस्पताल में जमा करने के लिए 3 लाख रुपया चाहिए। कथित भतीजे ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया, जिसमें विंग कमांडर ने तीन लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने बताया कि बाद में पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।