एक्यूरेट बिज़नेस स्कूल मे दीपावली महोत्त्सव का आयोजन
‘जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना कि अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाये’
आज दिनांक 09 नवम्बर 2023 को एक्यूरेट बिज़नेस स्कूल ग्रेटर नॉएडा , BBA ,BCA ,B.COM (H) के प्रांगण में दीपावली दिवस समाहरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित गुप्ता एवं डायरेक्टर प्लानिंग डॉ सुनील कुमार मिश्रा और संस्था के एच.आर हरिओम शर्मा जी के द्वारा माँ सरस्वती जी के चरणों मैं पुष्प अर्पित करके एवं दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। रंगोली ,मेहँदी ,पोस्टर मेकिंग , डांसिंग कार्यक्रम एवं दीप डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित किये गए। जिसमें रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संगीता और प्राची द्वितीय पुरस्कार सोनी , मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राची और द्वितीय पुरस्कार नंदनी , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निखिल और प्रिंस और द्वितीय पुरस्कार ज्योति, दीपाली और अभिषेक , डांसिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुनगुन ,तनु ,मयंक ,रितिका ,पवन ,नेहा और द्वितीय पुरस्कार तनु ,निधि ,प्राची ,तनिष्का और दीप प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रोमा और द्वितीय पुरस्कार रजत को दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में रूचि , प्राची और रोमा ने भारत के विशाल मानचित्र को दीप एवं रंगो से बनाया। इस अवसर पर समस्त प्रोफेसर द्वारा छात्र – छात्राओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के सञ्चालन में ऋतिक ,उत्कर्ष ,सिद्धि ,लव,पीयूष आदि छात्रों का अद्भुत योगदान रहा।
इस पावन अवसर पर प्रोफेसर शुभम कुमार साजन ,प्रोफेसर अन्नू चौहान,प्रोफेसर राहुल कुमार ,प्रोफेसर हरेंद्र सिंह ,प्रोफेसर शहनाज़ , प्रोफेसर शक्ति शुक्ला,प्रोफेसर उमा गिरी ,प्रोफेसर पवन ,प्रोफेसर निखिल,प्रोफेसर रेनू, प्रोफेसर मनमोहन ,प्रोफेसर राधिका ,प्रोफेसर राजीव, प्रोफेसर निरि , प्रोफेसर सपाना ,एडमिन ऑफिसर अलोक सिंह ,रजिस्ट्रार रामनिवास एवं हरिमोहन, संस्था के स्टूडेंट वेलफेयर डीन R.K तिवारी , संजय डालमिया,मानसी आदि उपस्थित रहे।