दरकते रिश्ते…टूटते समाजिक ताने-बाने की भेट चढ़ी नोएडा की मनीषा
करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के लालच में और अवैध संबंधों के विरोध में भाई ने अपनी बहन का गला घोट दिया
नोएडा के कोतवाली 39 क्षेत्र के सदरपुर गांव से करवा चौथ के दिन गायब हुई मनीषा उर्फ मिनी का शव बागपत पुलिस को सिसाना गांव की शमशान घाट से सूटकेस में जली अवस्था में मिला।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले हम सबूत के सहारे पुलिस हत्यारों तक पहुंची. कड़ी पूछताछ के बाद मनीषा की भाभी शिखा ने कबूल किया कि मनीषा की हत्या मनीषा के भाई और उसके पति मनीष और बॉयफ्रेंड पवन ने मिलकर की थी। मनीषा की हत्या करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के लालच में और अवैध संबंधों के विरोध में की गई थी।
मनीषा ने अपने भाभी और उसके प्रेमी पवन की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली थी और भाभी के डिलीट करने के कहने के बावजूद भी वह उसे डिलीट नहीं कर रही थी. मनीषा का भाई मनीष 4 करोड़ की प्रॉपर्टी को हासिल करने के लिए अपनी पत्नी के बुने जाल में फंस गया था। अपने हाथों से ही अपनी बहन का गला घोट दिया था।
भाभी शिखा के बॉयफ्रेंड पवन ने अपने एक जानकारी की गाड़ी मांग कर शव को ठिकाने लगाया था। जिसे बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।