तांत्रिक फैजान के मुरादाबाद में चार फ्लैट कुर्क
ग्रेटर नोएडा (युग करवट ) । गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की विशेष न्यायालय के आदेश पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कथित तांत्रिक मोहम्मद फैजान की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया है। कथित तांत्रिक ने इलाज का झांसा देकर एनआरआई से 3 करोड़ रुपए की ठगी की थी।
थाना बीटा-दो में एनआरआई संजय शर्मा की पत्नी ने इस बाबत 6 माह पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उनके अनुसार कथित तांत्रिक मोहम्मद फैजान ने अपने साथियों के संग मिलकर एनआरआई संजय शर्मा से 3 करोड रुपए की ठगी की। थी। वह इलाज करने के लिए दिल्ली आए थे। इस बीच उनकी मुलाकात कथित तांत्रिक मोहम्मद फैजान से हुई। आरोपी फैजान औरउसके साथियों ने एनआरआई को उनके ग्रेटर नोएडा स्थित एनआरआई सिटी सोसाइटी के फ्लैट में बंधक बनाकर रखा तथा दिल की बीमारी का इलाज करने का झांसा देकर उनसे करीब 3 करोड रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये।
पुलिस ने बताया कि पुलिस आयुक्त के विशेष न्यायालय के आदेश पर कथित तांत्रिक के मुरादाबाद स्थित चार फ्लैट कुर्क किए गए हैं। कुर्क की गई संपत्ति कीमत करीब 1 करोड़ 4 लाख रुपये है।