09 नवंबर को जनपद गौतमबुद्धनगर में विधिक सेवा दिवस का होगा आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्री अवनीश सक्सैना, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमती ऋचा उपाध्याय, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर की अध्क्षता में 9 नवंबर 2023 को जनपद गौतमबुद्धनगर में विधिक सेेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ब्लाक, विद्यालयों एवं विधि महाविद्यालयों में विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
कार्यक्रमों में पराविधिक स्वयं सेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वंय सेवी संगठनों आदि के माध्यम से जनसामान्य के मध्य जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जनपद के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये आशा बहुओं एवं आगनबाडी कार्यकत्रियों के सहयोग से सम्पूर्ण जनपद के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक व्यक्ति को उनके विधिक अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया जायेगा। जनपद के सहज दृश्य भीड-भाड वाले स्थानो पर विधिक सेवा कार्यक्रम एवं विभिन्न कानूनों, जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।