ग्रेटर नोएडा-नोएडा प्रदूषण वाले वाहनों को होगा चालान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

ग्रेटर नोएडा में दिनोंदिन प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में प्रसाशन ने भी कमर कस ली है। जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में इस बाबत बैठक की। बैठक में जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रैप चार के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

ट्रैफिक पुलिस एवं संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में बीएस थ्री पेट्रोल वाहन एवं बीएस फोर डीजल वाहन पर रोक लगाई जाए, और इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। पकडे जाने पर वाहन का चालान हो और सीज भी किया जाए।

जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

डीएम ने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि ऐसे वाहनों को चालान कर सीज किया जाए, जो काफी मात्रा में धुएं का उत्सर्जन करते पाए जाते हैं। साथ ही प्राधिकरण को भी निर्देशित किया कि कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था हो और आग लगाने की घटना को रोका जाए। साथ ही सड़कों पर मैकेनिक रोड स्वीपिंग द्वारा सफाई तथा पानी का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए।

निर्माण सामग्री पर भी नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराए जाने और उसको ढककर रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में वायु प्रदूषणकारी उद्योगों में एनजीटी के निर्देशों के अनुसार मान्य ईंधन का ही प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिकस प्रजाति के अधिक पौधे लगाने पर बल दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार, एआरटीओ प्रशासन सियाराम, एआरटीओ दीपक शाह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी देखे:-

होली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
उ.प्र. रेरा ने आवंटी को 6 वर्ष बाद विलम्ब का ब्याज सहित भूखंड का कब्जा दिलाना सुनिश्चित कराया
हाई राइज सोसाइटी में लगी भीषण आग, फायर हाइड्रेट सिस्टम ने आग पर काबू पाया
लोकसभा चुनाव के लिए बनाए जा रहे कंट्रोल रूम, एम.सी.एम.सी. कार्यालय का जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुम...
जेवर क्षेत्र को 75 वर्ष बाद मिला अपना बिजली घर
12 से 14 मार्च 2024 तक चलने वाली सीनियर महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
यमुना प्राधिकरण ने किसानों के हित में लिया ये फैसला, पढ़ें पूरी खबर
कुणाल हत्याकांड का जल्द नहीं हुआ पर्दाफाश तो सपा करेगी आंदोलन पीड़ित परिवार से मिले सपाई
साहिल खान पर केस दर्ज, मॉडल मनोज पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
भारत टेस्ट हाउस, हरियाणा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों का एक दिवसीय दौरा
अल्फा 1 में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
जी.बी.यू. में पंचदिवसीय विपस्सना ध्यान कार्यक्रम का उद्धघाटन
शारदा विश्वविद्यालय के छात्र एकमप्रीत मिली 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति
Budget 2024: मोदी सरकार ने युवाओं पर बजट में खास फोकस रखा: आरसी सिंह, डीन एकेडमिक
प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
मुर्शदपुर गाँव में डिजिटल सेवाओं की जानकारी के संबंधित एक दिवसीय विशेष शिविर का अयोजन किया गया।