मिस्टिक पॉप गर्ल्स बैंड की धुन पर आईआईएमटी में फ्रेशर पार्टी का समापन, जमकर थिरके छात्र
ग्रेटर नोएडा- आईआईएमटी कॉलेज समूह में मंगलवार शाम यादगार बन गई जब दूसरे दिन नवप्रवेशित छात्र- छात्राओं ने मिस्टिक पॉप गर्ल्स बैंड के कलाकारों के साथ एकल गीत, युगल गीत के साथ ग्रुप डांस में धमाकेदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप डी.एस.डब्ल्यू.ओ शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने भाग लिया। दोपहर तीन बजे से फ्रेशर्स पार्टी की शुरूआत हुई। इस अवसर पर मिस्टिक पॉप गर्ल्स बैंड के जोशीले अंदाज ने छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान स्टूडेंट ने कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तूति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में छात्रों ने डांस, सोलो सांग, शायरी, गिटार की प्रस्तूति देकर सभी का मनोरंजन किया। इसी के साथ ही कई खेल प्रतियोगिता भी हुईं जिसमें अनेक छात्रों ने भाग लिया।
मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशरः
कार्यक्रम का आकर्षण मिस्टिक पॉप गर्ल्स बैंड और रैम्प शो रहा जिसमें बैंड के कलाकारों और छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। पार्टी के दौरान मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन किया गया जिसमें कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट से मिस्टर फ्रेशर ऋषभ व मिस फ्रेशर मुस्कान, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से शिवम और स्वाति, कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से युवराज आनंद और काम्या भारद्वाज, एमबीए विभाग से अविनाश और विजयलक्ष्मी, कॉलेज ऑफ फॉर्मेंसी दीपक कुमार जैन व गीता और आईआईएमटी विश्वविद्यालय से रविनेश व सान्या के सिर पर ताज सजा। इस मौके पर ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ केके पॉलीवाल, डॉयरेक्टर डॉ एसएस त्यागी, डॉयरेक्टर उमेश कुमार, डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय, डॉयरेक्टर अभिन्न बख्शी भटनागर, डॉयरेक्टर डॉ. नकुल गुप्ता व डॉयरेक्टर डॉ तारक नाथ प्रसाद सहित सभी विभागाध्यक्ष और हजारों छात्र मौजूद रहे।