अवैध अड्डों से खरीद कर मदिरा का सेवन ना करें, हो सकता है जहरीला
- यह एक घातक विष है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी की जारी।
- अवैध शराब की बिक्री के संबंध में फीडबैक मांगने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के मोबाइल नंबर किए जारी।
अवैध अड्डों पर बिकने वाली शराब के सेवन से जन सामान्य को बचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुबोध कुमार ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुये जानकारी दी है कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कुछ असामाजिक/अराजक तत्वों द्वारा निजी स्वार्थवश अवैध तरीके से मादक पदार्थ व शराब तैयार कर चोरी-छिपे अवैध अड्डों से विक्रय किया जा सकता है। अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके सेवन से आँखों की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। अतः किसी भी दशा में अवैध स्थानों/अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें।
उन्होंने यह भी बताया कि अवैध शराब पीने से बचें/अधिकृत आबकारी दुकानों से ही क्यू0आर0 कोड एवं सील लगी, निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा खरीदें । अवैध मदिरा के निर्माण या बिक्री एवं अवैध मदिरा की तस्करी आदि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारियों के यथा आबकारी निरीक्षक क्षे़त्र-1 गौरव चन्द 9454466423, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल 9454466424, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डा0 शिखा ठाकुर 9454466425, आबाकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिनव शाही 9454466426, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चन्द्रशेखर सिंह 9454466427, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 नामवर सिंह 9454466428, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 आशीष कुमार 9454466429 दूरभाष नम्बरों के साथ-साथ आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर 14405 व व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।