घरों से चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर -20 पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान तीन शातिर बदमाशों की गिरफ्तार किया है। यह बदमाश अपने घर का दरवाजा खोलकर सो रहे लोगों के घरों से चोरी करने के लिए कुख्यात है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए दो लैपटॉप और चार मोबाइल फोन तथा 3 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने संजू उर्फ राजू साहिल खान तथा अल्ताफ को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी जयपुरिया प्लाजा के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने विभिन्न लोगों के घरों से चोरी किए हुए 2 लैपटॉप चार मोबाइल फोन, तथा 3 हजार रुपए नगद बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी सुबह के समय अपने घरों का दरवाजा खोलकर सोने वाले लोगों के घरों से चोरी करते हैं। ये लोग ज्यादातर पीजी और हॉस्टल में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं।