लाखों रुपए के अवैध पटाखे सहित एक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपए कीमत के पटाखा बरामद किया है।
थाना दादरी पुलिस ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनूप कुमार दीक्षित ने कस्बा दादरी में स्थित दीपान्शु नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह यह व्यक्ति अपने घर से अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से अवैध रूप से पटाखा बेच रहे थे। एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के पटाखे बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब आरोपी से पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखने में असफल रहा। वह अवैध रूप से पटाखा बेच रहा था।