एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने किया निरीक्षण
नोएडा: आज एन०सी०सी० निदेशालय उ०प्र० के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा पंचशील बालक इण्टर कालेज नोएडा में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में इण्टर ग्रुप कम्पटीशन का निरीक्षण किया गया । जिसमें 11 ग्रुपों के एन०सी०सी० कैडिटों द्वारा भाग लिया गया । इस दौरान उनके द्वारा एन०सी०सी० अधिकारियों तथा शिविर के समस्त स्टाफ से मुलाकात कर प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी ली गई। शिविर में एन०सी०सी० की तीनो विंग थल सेना, वायु सेना तथा नौसेना के एन०सी०सी० छात्र एवं छात्राओं कैडिटस ने बहुत जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया ।
अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार को पंचशील बालक इण्टर कालेज में आयोजित शिविर के एन०सी०सी० कैडिटो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरान्त अपर महानिदेशक द्वारा गणतन्त्र दिवस शिविर, कर्तव्य पथ, कन्टीजेट लाईन एरिया, फलैग एरिया एवं सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी कैडिटो को एन०सी०सी० के लाभों की जानकारी देते हुए बढ़- चढ़कर भाग लेने हेतू प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सलभ सोनल, अधिकारीगण एवं पी०आई० स्टाफ उपस्थित रहे ।