आईआईए ग्रेटर नोएडा के दीपावली मिलन समारोह में सजी कवियों की महफिल, खूब लगे ठहाके
ग्रेटर नोएडा: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने रॉयल हैबिटेट सेंटर दीपोत्सव व हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर व डीसीपी अशोक कुमार शामिल हुए। इस दौरान आगामी वर्ष 2024 का कैलेंडर लांच किया गया। कार्यक्रम में कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं, सुंदर हास्य, हंसगुल्लों से गुदगुदाया और हंसाया। इस दौरान लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें पच्चीस से अधिक इनाम दिया गया।
इस दौरान आईआईए के चेयरमैन राकेश बंसल ने सभी के सहयोग और संयोजक समिति के मित्रों का आभार प्रकट किया। दीपोत्सव में आईआईए वाइस प्रेसिडेंट राजीव बंसल, क्षेत्रीय चेयरमैन कुलदीप गुप्ता, सीईसी राजीव सूद, इंडस्ट्रियल पार्क चेयरमैन बाबू राम भाटी, दिल्ली चैप्टर एल के पांडे, चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल, राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, सचिव सरबजीत सिंह, कोषाध्यक्ष विपिन माहना, सर्वेश गुप्ता, जे एस राणा, ए डी पांडे, अश्वनी महेंद्र, अमित शर्मा, पी पी शर्मा, मुकेश अग्रवाल, मनोज सिराधना, राजीव वर्मा, संजय अग्रवाल, सहित ग्रेटर नोएडा चैप्टर के लोग शामिल हुए।