सावित्रीबाई फुले वाले का इंटर कॉलेज में छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग
ग्रेटर नोएडा: आज विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं हेतु फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, नोएडा की तरफ से एक करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी संचालिका श्रीमती सारिका टंडन व पूजा रावत जी थी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि यह इंस्टिट्यूट एक सरकारी संस्था है जो छात्राओं को चार वर्षीय अंडरग्रैजुएट व 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध कराती है।
संस्थान के अंतर्गत फुटवियर डिजाइनिंग एंड प्रोडक्शन, फैशन डिजाइनिंग, लेदर, लाइफस्टाइल एंड प्रोडक्ट डिजाइनिंग, रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज कोर्स उपलब्ध है। उन्होंने छात्राओं को इन कोर्सेस के माध्यम से करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में भी अवगत कराया। छात्राओं ने भी अत्यंत उत्साहपूर्वक इन कोर्सेज की जानकारी प्राप्त की तथा आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस आदि के विषय में जानकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर प्रभारी उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फोगाट, कंचन बिश्नोई व पूनम गौड भी उपस्थित रहीं ।