एनकाउंटर में तीन शातिर लुटेरे घायल , गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा- दो पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन देशी तमंचे, लूटी हुई सोने की चेन, 19,200 रूपए नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद की है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना बीटा- दो पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान समीर मलिक, अमन तथा सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीनों बदमाशों के पैर में लगी है।
दिनांक 04.11.2023 को थाना बीटा 2 पुलिस व शातिर लुटेरों के बीच गामा-1 सार्वजनिक शौचालय गेट नम्बर -3 के पास ग्रीन बैल्ट में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों 1. समीर मलिक पुत्र अनवर मलिक निवासी गली नम्बर 03 जमाईपुरा सरकारी के पीछे सिकन्द्राबाद थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 2. अमन पुत्र मुकेश कुमार निवासी सन वन 1102 मिगसन विन थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 3. सौरभ शर्मा पुत्र प्रेमचन्द शर्मा निवासी होली चौक के पास साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर हाल 317 एच ब्लाक अल्फा-2 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था, जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया जिसमें तीनों अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से मौके से 03 तमंचे 03 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस व लूट गयी चैन व लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो मोटर साइकिल पर सवार होकर राह चलते व्यक्तियों खासकर चैन पहनी महिलाओं को निशाना बनाकर चैन लूटकर फरार हो जाते है । अभियुक्तगण दिनांक -30.10.2023 को अल्फा-1 में घर के सामने टहल रही महिला से गले में पहनी चैन को लूटकर फरार हो गये थे । जिसके सम्बन्ध में पीडिता द्वारा थाना बीटा-2 पर मु0अ0स0 564/2023 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया था एवं दिनांक 02.11.2023 को गामा-2 मार्केट में सब्जी लेने आयी महिला की चैन को लूटकर फरार हो गये थे जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 568/2023 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया है । घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया ।