लाखों रुपये के स्मैक के साथ विदेशी युवक-युवती गिरफ्तार
गाज़ियाबाद: क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह की टीम ने कविनगर एसएचओ योगेंद्र सिंह मलिक की टीम के सहयोग से विदेशी मूल की महिला तस्कर व उसके साथी युवक को हापुड़ चुंगी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये विदेशी युवक-युवती के पास से लगभग 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक व अन्य सामान बरामद हुआ।
इस संदर्भ पुलिस सूत्रों का कहना है कि मादक पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले तस्करों का नाम इन्नोसेंट पुत्र यूनेजुराइक निवासी आईएमओ स्टेट ओवेरे नाइजीरिया हाल पता विकासपुरी दिल्ली इसके अलावा नीमा सेबस्टिआन निक्कूनग्लो पुत्री सेबिस्टिआन निवासी डारएससलाम तंजानिया इस्ट अफ्रीका हाल निवासी चंदर विहार दिल्ली हैं। यह गैंग विदेशों से स्मैक व हेरोइन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करता रहा है।