द्रोणाचार्य इंस्टिट्यूट में एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स के विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी,मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित

द्रोणाचार्य ग्रुप आफ इन्स्टीट्शन्स में जोनल स्तरीय दो दिवसीय डा0 अब्दुल कलाम इन्टर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्टस फेस्ट-2023-24 में विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी,मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की दो दिवसीय डा0 अब्दुल कलाम इन्टर- टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्टस फेस्ट-2023-24 के अन्तिम दिन में गौतमबुद्ध नगर में स्थित डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध सभी संस्थानों के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के अन्तिम चक्र मे बढचढ कर हिस्सा लिया ।
डा0 अब्दुल कलाम इन्टर- टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्टस फेस्ट-2023-24 जोनल कोआर्डिनेटर डा0 एस0 के0 श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्टस फेस्ट में 02 एव 03 नवम्बर बैडमिन्टन पुरूष एवं महिला वर्ग ंिसगल एवं डबल मे जीएल बजाज के छात्र-छात्रायें प्रथम एवं जेएसएस के छात्र-छात्राओं को द्वितीय स्थान पर प्राप्त हुआ, टेबिल टेनिस पुरूष वर्ग ंिसगल एवं डबल मे गलगोटिया कालेज के छात्र प्रथम एवं जीएल बजाज के छात्र द्वितीय स्थान मिला, चेस पुरूष वर्ग मे एनआईटी को प्रथम तथा एक्यूरेट को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, चेस महिला वर्ग जेएसएस को प्रथम एवं जीएल बजाज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, वालीवाल पुरूष वर्ग जेएसएस को प्रथम एवं जीएल बजाज को द्वितीय स्थान मिला, वालीवाल महिला वर्ग मे जीएल बजाज को प्रथम एवं द्रोणाचार्य की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, बास्केटवाल पुरूष वर्ग जेएसएस को प्रथम एवं गालगोटिया को द्वितीय स्थान मिला, बास्केटवाल महिला वर्ग में जीएल बजाज को प्रथम एवं द्रोणाचार्य की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, खो-खो पुरूष एव महिला वर्ग मे जीएल बजाज को प्रथम एवं जेएसएस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, कबडडी पुरूष वर्ग मे ंआईईसी के छात्रों को प्रथम एवं गलगोटिया कालेज के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे, कबडडी महिला वर्ग जीएनआईओटी को प्रथम एवं जीएल बजाज की छात्रायें द्वितीय स्थान पर रही, एथलेटिक्स मे दौड पुरूष वर्ग मे 100 मीटर मे रामईस के छात्रों को प्रथम, जेएसएस को द्वितीय एवं जीएल बजाज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, दौड 200 मीटर मे एक्यूरेट को प्रथम, रामईस के छात्रों को द्वितीय एवं जीएल बजाज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, दौड 400 मीटर मे एनआईटी को प्रथम, लाएड को द्वितीय एवं आरवी नार्थलैडं के छात्र तृतीय स्थान पर रहे, दौड 800 मीटर मे केसीसी को प्रथम, आईटीएस को द्वितीय एवं एनआईटी के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस पुरूष वर्ग मे जीएल बजाज को प्रथम, जेएसएस को द्वितीय एवं एनआईटी के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स मे दौड महिला वर्ग मे 100 मीटर मे एनआईटी को प्रथम, जेएसएस को द्वितीय एवं जीएनआईओटी की छात्रायें तृतीय स्थान पर रही, दौड 200 मीटर मे जीएनआईओटी को प्रथम, आरवी नार्थलैंड को द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, दौड 400 मीटर मे जीएनआईओटी को प्रथम, एनआईटी को द्वितीय, आरवी नार्थलैंड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, दौड 800 मीटर मे जीएनआईओटी को प्रथम , आईटीएस को द्वितीय एवं एनआईटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, रिले रेस महिला वर्ग में एनआईटी को प्रथम, जीएल बजाज को द्वितीय एवं जेएसएस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, लम्बी कूद पुरूष वर्ग मे रामईस को प्रथम, जीएल बजाज को द्वितीय एवं जेएसएस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, ऊॅची कूद पुरूष वर्ग मे जेएसएस को प्रथम , एनआईटी को द्वितीय एवं आईसी के छात्र तृतीय स्थान पर रहे, शॉटपुट पुरूष वर्ग मे , एनआईटी को प्रथम, जीएल बजाज को द्वितीय एवं एनआईटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जैवलिन पुरूष वर्ग मे एनआईटी को प्रथम, जेएसएस को द्वितीय एवं द्रोणाचार्य के छात्रो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, डिस्कस थ्रो पुरूष वर्ग मे जीएनआईओटी को प्रथम एवं द्वितीय तथा एनआईटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लम्बी कूद महिला वर्ग एनआईटी को प्रथम, जेएसएस को द्वितीय, जेएसएस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, ऊॅची कूद महिला वर्ग जीएल बजाज को प्रथम, आरवी नार्थलैंड को द्वितीय, एवं एनआईटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, शॉटपुट महिला वर्ग मे जीएल बजाज को प्रथम एवं द्वितीय तथा द्रोणाचार्य की छात्रओं को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जैवलिन महिला वर्ग मे मंगलमय को प्रथम एवं एनआईटी को द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, डिस्कस थ्रो महिला वर्ग मे जीएल बजाज को प्रथम , एनआईटी को द्वितीय एवं द्रोणाचार्य को तृतीय स्थान मिला।
स्पोर्टस फेस्ट के अन्तिम दिन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री अंकित कुमार उपजिलाधिकारी सदर गौतमबुद्ध नगर ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल , ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें खेलो के प्रति प्रेरित भी किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डा0 सीमा शुक्ला विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्री रंजीत सिंह (सहायक कुलसचिव) डा0 रितु सोर्यन (डीन छात्र कल्याण) श्री आर बी सिंह (मीडिया प्रभारी) एवं सभी संस्थानों के स्पोर्टस कोआर्डिनेटर मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

एशियन पैरा गेम्स के खिलाड़ियों के चयन के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मेें ट्रायल संपन्न, पूर्व डीएम सुह...
विशु चैंपियनशिप में द्रोण मल्टी स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने झटके कई मेडल्स 
ओलंपिक खेलों में दिख सकता है चौके-छक्के का रोमांच, आईसीसी ने उठाया ये बड़ा कदम
ग्रेपलिंग कुश्ती में खुशी भाटी ने जीता कांस्य पदक, गांव में पहुंचने पर हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत
21वीं अंतर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले दिन शामली और गाज़ियाबाद बना विजेता
जानिए WORLD CUP 2019 का शेड्यूल, किस दिन, किस टीम के साथ, किस मैदान पर भिड़ेगा भारत
जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न, सांसद खेल प्रतियोगिता का सफल हो आयोजन: सुहास एलवाई
समाजसेवी स्वर्गीय सुग्रीव रौसा की याद में पहला बॉलीबाल टूर्नामेंट, बिशनूली की टीम बनी विजेता 
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन , गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में कार...
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बैडमिंटन में ब्रोंज मेडल विजेता कांस्टेबल गगन पासवान का हुआ भव्य स्व...
T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुश्किल होने जा रही है हल, दुबई में मिले संकेत
निखिल बने परिषदीय खेल कूद प्रतियोगिता के चैंपियन
कराटे चैंयनशिप में ग्रेनो के खिलाडियों ने लहराया परचम
दिल्ली वर्ल्ड स्कूल में हुआ शूटिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा के बच्चों का अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन, अभिभावकों में ख़ुशी की लहर
ग्रेटर नोएडा में हुआ फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन