एस्टर पब्लिक स्कूल में पैनोरमा 2023 प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा पैनोरमा 2023 के द्वितीय दिवस में भी प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के मध्य विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कक्षा एक और दो के छात्रों ने ‘ऐड मैड’ प्रतियोगिता के अंतर्गत विविध प्रकार के खिलौनों के लिए विज्ञापन किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट, द्वितीय स्थान सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट तृतीय स्थान जे.एस.एस पब्लिक स्कूल नोएडा प्राप्त करने में सफल रहा।
प्राथमिक संवर्ग द्वारा ‘टेला टेल’ प्रतियोगिता का आयोजन अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया, जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा रोचक एवं शिक्षाप्रद कहानियों का वाचन किया गया, जिसे सुनकर दर्शक दीर्घा में उपस्थित छात्र आनंद मग्न हो उठे। प्रतियोगिता की श्रृंखला में अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित ‘शब्दकोश’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 6 से लेकर 8 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन से प्रथम स्थान सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्राप्त करने में सफल रहा द्वितीय स्थान एस्टर
पब्लिक स्कूल, मयूर विहार 1 एवं तृतीय स्थान डी.एल. एफ वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा रहा । ‘सामाजिक विज्ञान विभाग के द्वारा समकालीन सामाजिक मुद्दों पर आधारित विषय को छात्रों ने मुख भंगिमा के माध्यम से प्रस्तुत कर जन समूह को स्तब्ध ही कर दिया, प्रतियोगिता में अभूतपूर्व प्रस्तुति के माध्यम से प्रथम स्थान ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नोएडा को मिला, द्वितीय स्थान पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिला एवं तृतीय स्थान समसारा द वर्ल्ड एकेडमी, ग्रेटर नोएडा प्राप्त करने में सफल रहा। नृत्य एवं संगीत विभाग’ द्वारा ‘संस्कृति के रंग शीर्षक के अंतर्गत विभिन्न भारतीय प्रदेशों से संबंधित समूह लोक नृत्य’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने विविध प्रदेशों के लोक नृत्य की प्रस्तुति से सभी को थिरकने के लिए विवश कर दिया। पंजाबी हरियाणवीं, राजस्थानी, असमी
आदि नृत्य को देखकर लोग निःशब्द रह गए। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा प्रथम
स्थान ग्रेटर वैली स्कूल ग्रेटर नोएडा, दितीय स्थान भरत राम ग्लोबल स्कूल ग्रेटर नोएडा एवं
तृतीय स्थान पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट रहा । द्वितीय दिन की प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा ‘नुक्कड़ नाटक’ जिसका विषय ‘भारत कल, आज और कल’ जिसमें नवीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया, छात्रों ने अपने उत्कृष्ट कौशल के द्वारा उपस्थित लोगों को सोचने एवं समस्याओं के निवारण हेतु जाग्रत किया। अभूतपूर्व प्रस्तुति से प्रथम स्थान भरत राम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा को प्राप्त हुआ तो दूसरा स्थान मयूर स्कूल नोएडा को प्राप्त हुआ एवं सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर
रहा । पैनोरमा- 2023 की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा समग्र विजेता की ट्रॉफी
सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट को प्राप्त हुई तो समग्र उपविजेता पैसिफिक
वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्कूल रहा | कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा जी ने आज के विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया, उपप्राचार्य श्री जयवीर डागर जी ने अन्य विद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की तदुपरांत राष्ट्रगान के समूह गायन के द्वारा पैनोरमा 2023 का समापन हुआ ।