रोडवेज बस के परिचालक से साइबर अपराधियों ने की ठगी
नोएडा । नोएडा के मोरना बस डिपो में कार्यरत एक बस के परिचालक से धोखाधड़ी करके साइबर ठगो ने उनके खाते से 68,221 रूपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 24 पुलिस बताया कि मोरना बस डिपो पर परिचालक के रूप में काम करने वाले दिलीप कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अक्टूबर को उनके फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उनका परिचित बोल रहा है ,तथा उनके खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को झांसे में लेकर ठग ने उनको फोन-पे के माध्यम से कुछ पैसे ट्रांसफर किया। बाद में उसने कहा कि पैसे जितने भेजने थे उसे ज्यादा चले गए थे। आप कुछ पैसे वापस कर दो। उन्होंने बताया कि पीड़ित को झांसे में लेकर आरोपी ने उनके खाते से 68,219 रुपया निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।