अवैध सम्बन्ध के कारण हुआ मर्डर , दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक की पत्नी से एक आरोपी की अवैध संबंध थे। उसने उसके साथ मारपीट की थी। इस बात का बदला लेने के लिए उसने उसकी हत्या की थी।
एडीसीपी ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक सोसाइटी के पास एक व्यक्ति का शव ग्रीन बेल्ट में मिला था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उनकी हत्या गला दबाकर और सर पर डंडा मारकर की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आज सर्वेश तथा रिंकू नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी सर्वेश ने बताया कि उसकी मृतक आलोक की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर आलोक ने उसके साथ मारपीट की थी। इसी बीच आलोक की पत्नी की रवि नामक युवक के संपर्क हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह योजना बनाई कि वह अपने साथी रिंकू के साथ मिलकर आलोक की हत्या कर दे, तथा शक रवि पर जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।