Delhi NCR Air Pollution : दिल्ली एनसीआर जहरीली सफेद धुंध की चपेट में, आँखों में जलन और साँस लेने में रही दिक्कत
दिल्ली सहित पूरा एनसीआर में सफेद धुंध की चादर ढंक गया है। पूरे एनसीआर में लोगों को साँस लेने में भी मुश्किल सामना करना पड़ रहा है। बिना सिगरेट किए ही एक व्यक्ति लगभग 40-50 धुंआ अपने फेफड़ों तक पहुंचा रहा है। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने आँखों में जलन और सांस लेने में हो रही दिक्क्तों को बताया है। दिल्ली सहित पूरा एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है।
आने वाले दिनों में दीपावली एक बड़ा त्यौहार आने वाला है। ऐसे में अभी से हालात काफी खतरनाक हैं , हालांकि, दीपवाली आने में 9 दिन अभी बचे हैं। दिल्ली से सटे सभी इलाके डार्क जोन में हैं। इस सीजन में दिल्ली के एक्यूआई ने 800 का आंकड़ा भी पार कर दिया है। सुबह-सुबह जहां लोधी रोड का एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया, वहीं सुबह 10 बजे के आसपास आनंद विहार का एक्यूआई 865 मापा गया। वहीं नोएडा सेक्टर-62 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 558 दर्ज किया गया।
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं
दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे दिल्ली में घनी धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम 4 बजे के एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 468 दर्ज किया गया।