एस्टर पब्लिक स्कूल में पैनोरमा 2023 का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: एस्टर पब्लिक स्कूल के सुरम्य परिसर में छात्रों के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक अवबोध के परीक्षणार्थ पैनोरमा 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त संवर्गों एवं विभागों द्वारा विविध प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में नर्सरी, के.जी .एवं 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें दिल्ली ,एन.सी.आर .के 30 विशिष्ट विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वी.के .शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, तदुपरांत प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा माननीय मुख्य अतिथि श्री शर्मा जी को पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया।, इस गरिमामयी बेला में छात्रों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति एवं स्वागत गान गाया गया। महोदय ने विविध विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों को सफल होने के लिए शुभकामना प्रदान की प्रतियोगिता के क्रम में सर्वप्रथम प्री.प्राइमरी संवर्ग द्वारा के. जी.के नौनिहालों द्वारा ‘मस्क्रेड’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें छात्रों ने जीवन रक्षक की भूमिका, डॉक्टर ,नर्स ,पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मी ,की भूमिका को जीवंत कर दिया ,प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वोत्तम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नोएडा [एक्सटेंशन] स्कूल विजयी रहा। द्वितीय स्थान पर जे. एस.एस. पब्लिक स्कूल नोएडा स्कूल रहा एवं तृतीय स्थान पर पैसफिक वर्ल्ड स्कूल नोएडा स्कूल ने अपनी जगह बनाई , प्राथमिक संवर्ग द्वारा ‘टेटा – टेट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने पुरानी पीढ़ी एवं वर्तमान पीढ़ी के बीच में आए हुए परिवर्तन को संवाद के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें प्रथम स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा [एक्सटेंशन] स्कूल ने पाया द्वितीय स्थानप्रज्ञान पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा स्कूल ने और तृतीय स्थान पर सर्वोत्तम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नोएडा [एक्सटेंशन] स्कूल रहा l वरिष्ठ संवर्ग के लिए अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘डिबेटल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय जनमानस के मत को प्रभावित करने में संचार माध्यमों की भूमिका विषय पर छात्रों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने मत को जोरदार तरीके से प्रस्तुत किया ,प्रतियोगिता का परिणाम निम्न वत रहा।

प्रथम स्थान पैसफिक वर्ल्ड स्कूल नोएडा
द्वितीय स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा/ मयूर स्कूल नोएडा
तृतीय स्थान प्रज्ञान पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा प्राप्त करने में सफल रहा।

‘पैनोरमा ‘की अगली श्रृंखला में ‘संगीत विभाग’ द्वारा ‘स्वरांजलि’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आशाएं’ शीर्षक पर आधारित समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया छात्रों द्वारा गायन की जीवंत प्रस्तुति में उपस्थित जनसमूह को झूमने हेतु विवश कर दिया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जे. एस.एस. पब्लिक स्कूल नोएडा स्कूल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कौशल्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल दादरी स्कूल ने पाया तृतीय स्थान पर पैसफिक वर्ल्ड स्कूल नोएडा / एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा [एक्सटेंशन] स्कूल रहा, ‘कला विभाग’ द्वारा कला के प्रति छात्रों की अभिरुचि जागृत करने हेतु ‘आर्ट एवं कैनवस’ के अंतर्गत दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रथम संवर्ग (अ) में विषय- ‘’विविध भारतीय लोक कला’’ के चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो संवर्ग( ब) में ‘’आदर्श व्यक्ति’’ चित्रांकन प्रतियोगिता को शामिल किया गया, जिसके अंतर्गत छात्रों ने जीवंत व्यक्ति चित्र एवं सुंदर पेंटिंग द्वारा अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता में प्रथम संवर्ग (अ) में प्रथम स्थान द्रोणाचार्य विद्यावती कान्वेंट स्कूल नोएडा. द्वितीय स्थान जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा तृतीय स्थान पर रामाज्ञा पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा रहा तो प्रतियोगिता के संवर्ग (ब) में प्रथम स्थान पर जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा द्वितीय स्थान पर एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन और तृतीय स्थान पर पैसफिक वर्ल्ड स्कूल नोएडा रहा l

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के समापन के पूर्व ही विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा एवं उपप्राचार्य श्री जयवीर सिंह डागर द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए l कार्यक्रम की अप्रतिम वेला में संस्थान समूह के शैक्षिक सलाहकार श्री एस.पी.सिंह जी सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा बना अभियान, परीक्षार्थी बच्चों ने कैनवास पर उकेरा एग्जाम वॉरियर्स के 3...
Petrol-Diesel के रेट में फिर हो गया बड़ा इजाफा, आज इतने रुपए मिल रहा है 1 लीटर तेल
प्रयागराज में ज्ञान महाकुंभ आयोजित करेगा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
AKTU: पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शारदा विश्वविद्यालय, ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नवप्रवेशित छात्रों को बताया गया शिक्षा का महत्व
सेंट जॉसेफ स्कूल में ए.एस.आई.एस.सी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़
देखें VIDEO, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच शुरू हुआ ईद मिलाद उन नबी का जूलुस
शारदा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने जीते 21 पदक
रंजीत हत्‍याकांड ; गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषी करार, सजा का एलान 12 अक्टूबर को
युवाओं को होना चाहिए वित्तीय साक्षर - एकेटीयू में वित्तीय साक्षरता पर दो दिवसीय कार्याशला का हुआ शु...
लॉयड इंस्टीट्यूट में हुआ उच्च शिक्षा में गुणवत्ता हेतु एनएएसी कार्यशाला का आयोजन
गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस पर दिया जाएगा गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
आईआईएमटी में "आईओटी और सेंसर" पर कार्यशाला का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "उभरती तकनीकों के व्यवसाय प्रबंधन में बदलते परिदृश्य" पर विशेषज्ञ चर्चा
ईएमसीटी की ज्ञान शाला धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
एमिटी के छात्रों-शिक्षकों ने असहाय उपेक्षित बुजुर्गों को कराया ख़ुशी का एहसास