मासूम के साथ बलात्कार करने वाला डॉक्टर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार , पैर में लगी गोली
नोएडा । थाना फेस- 1 क्षेत्र के सेक्टर 8 में क्लिनिक चलाने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा पड़ोस में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची के साथ बृहस्पतिवार दोपहर को अपनी क्लीनिक में बुलाकर जबरन बलात्कार करने के मामले में देर रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। डॉक्टर घटना के समय से फरार चल रहा था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कई सामाजिक संगठनों और आसपास के लोगों ने डॉक्टर को फांसी की सजा देने की मांग की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 8 में डॉ शहजाद (40 वर्ष) अपनी क्लीनिक चलाता है। उन्होंने बताया कि कल दोपहर को पड़ोस में रहने वाली एक 11 वर्षीय बच्ची को उसने अपनी क्लीनिक पर लालच देकर बुलाया।
उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने अपनी क्लीनिक के अंदर ही बच्ची के साथ जबरन बलात्कार किया। घटना को अंजाम देने के बाद डॉक्टर बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि बच्ची ने अपने परिजनों को आप बीती सुनाई। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की तलाश में पुलिस की तीन टीमें बनाकर गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई थी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची के साथ बलात्कार करने वाला डॉक्टर सेक्टर 10 के पार्क में बने खंडहर में छुपकर बैठा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते वहां पर छापेमारी की। अपने आप को पुलिस से घिरा देख आरोपी डॉक्टर ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। डीसीपी ने बताया कि उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और चार कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की गई है। मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले डॉक्टर को साहसिक मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नगद इनाम देने की घोषणा की है। वही बच्ची को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि उसकी हालत अब सामान्य है। इस घटना के बाद बच्ची काफी डरी सहमी हुई है।