बोर्ड बैठक में किसानों के हक में हुआ फैसला
नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की 212वीं बोर्ड में किसानों के हक में कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं। नोएडा परिक्षेत्र के किसान संगठनों द्वारा धरनारत रहते हुए नोएडा द्वारा अर्जित भूमि के सापेक्ष समस्त किसानों को 10 प्रतिशत आबादी भूखण्ड अथवा उसके समतुल्य नोएडा प्राधिकरण की 212वीं बोर्ड अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग अनिल कुमार सागर, सीईओ नोएडा लोकेश एम, सीईओ यमुना प्राधिकरण डा. अरूण वीर सिंह, अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह, एसीईओ के संजय
खत्री, एसीईओ वन्दना त्रिपाठी, एसीईओ सतीश पाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उप्र. निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 में विख्यापित सनराइज सेक्टर एवं फोकस सेक्टर से सम्बन्धित परियोजनाओं के लिये वरीयता प्रदान करने का निर्णय लिया गया । बोर्ड बैठक में 80 क्यूसेक गंगाजल परियोजना, आवासीय भवन विभाग में ओटीएस योजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
इधर किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम जी को पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया। नोएडा प्राधिकरण द्वारा लिये गए इस बड़े निर्णय से ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के किसानों को 10% आवासीय प्लॉट दिए जाने का रास्ता लगभग साफ गया है। भारतीय किसान यूनियन की आठ अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण से होने वाली अधिकृत वार्ता में भी अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।