आर्ट ऑफ लिविंग के पॉलीथीन मुक्त अभियान से घर बैठी महिलाओं को मिल रहा है रोजगार
ग्रेटर नोएडा: आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के प्रेरणा और मार्गदर्शन से आर्ट ऑफ लिविंग ग्रेटर नोएडा शाखा द्वारा Say No To Polythene का नारा बुलंद किया जा रहा है।
इसी क्रम में संस्था द्वारा दादरी क्षेत्र के गांव बेजवापुर में घर बैठी महिलाओं से कपड़े का बैग तैयार कराया जा रहा है। जिसके बदले महिलाओं को पारिश्रमिक भी दिया जाता है।
आर्ट ऑफ लिविंग ग्रेटर नोएडा के कोऑर्डिनेटर राजेश माथुर ने बताया महिलाओं को बैग तैयार करने के लिए कपड़ा संस्था द्वारा मुहैया कराया जाता है। बैग तैयार होने के बाद इन कपड़े के बैग को संस्था के सदस्य अलग-अलग बाज़ारों जैसे तुगलपुर आदि में जाकर लोगों को 5 रुपये के बहुत छोटी सी रकम में बैग लोगों को उपलब्ध कराते हैं और पॉलीथीन न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करते हैं ।
राजेश माथुर ने बताया आने वाले समय में संस्था द्वारा महिलाओं को दो सिलाई मशीन भी डोनेट किया जाएगा। उन्होंने बताया आर्ट ऑफ लिविंग ने बेजवापुर गांव को गोद ले रखा है। इससे पहले यहां नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है। आने वाले समय मे और भी सामाजिक कार्य करने की योजना है।
इस अभियान में आर्ट ऑफ़ लिविंग के कोऑर्डिनेटर राजेश माथुर के साथ रविशा बक्शी, नीता चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी भी बढ़चढ़ कर कार्य कर रहे हैं।