रिटायर्ड जज की पत्नी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा सोने की चेन
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा- दो क्षेत्र अल्फा-2 से अज्ञात बदमाशों ने एक रिटायर्ड जज की पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बीटा- दो पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को अल्फा -2 सेक्टर मे रहने वाली एक महिला कृष्णा अपने घर से बाहर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता एक रिटायर्ड जज की पत्नी है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है। वहीं रिटायर्ड जज का आरोप है कि घटना मंगलवार की है। सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। आज मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की।