जेवर विधायक और यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने पेश किया विकास का खाका

ग्रेटर नोएडा : जैसा कि विदित ही है कि ब्लाॅक दनकौर व जेवर की 53 ग्राम पंचायतों में, पंचायत व्यवस्था समाप्त होने के पश्चात यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के लगभग छोटे बडे 100 गांवों में से सफाई कर्मचारी हटा लिये गये थे, तभी से उन गांवों की सफाई व्यवस्था ठप्प पडी हुई थी, उसी क्रम में आज दिनांक 06 दिसम्बर 2017 को विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह व यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह एंव अन्य अधिकारियों ने दयानतपुर गांव के शिव मन्दिर में पहुॅचकर, शुरू कराया सामूहिक सफाई का कार्य तथा आज ही यमुना प्राधिकरण के सभी गांवों में सफाई कर्मचारी तैनात भी कर दिये गये। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “गांवों में सुचारू रूप से सफाई न होने की वजह से, गंदगी के ढेर लगे हुए थे, जिससे गांवों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही थी, तथा ग्रामवासियों में यमुना प्राधिकरण को लेकर काफी आक्रोश था।” विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ’’ अभी उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार को बने हुए मात्र 08 से 09 माह ही हुये हैं, फिर भी बडी तीव्र गति से क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है तथा इसी वित्तीय वर्ष माह जनवरी में यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित गांवों में लगभग 62 करोड रूपये की धनराशि से विकास कार्य करायें जायेंगे। केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर मानक तथा पारदर्शिता के साथ स्थापित कर, विकास कार्यों को अंजाम तक पहुॅचा जायेगा।”

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह ने उपस्थित लोगों के मध्य कहा कि’’मूलभूत समस्याओं को दूर कर, विकास की गति को पटरी पर लाया जायेगा, यमुना प्राधिकरण बिजली, पानी, सडक, सीवरेज, सामुदायिक केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, खेल का मैदान एंव शिक्षा आदि की समस्याओं को जल्द दूर करेगी एंव गांवों के तालाबों का सौंदर्यकरण भी कराया जायेगा। हम आने वाले समय में, हर वर्ग की समस्याओं को दूर कर, विकास कार्य कागज पर नही धरातल पर दिखायेंगे तथा हमारा लक्ष्य प्राधिकरण के प्रत्येक गांव को स्मार्ट विलेज बनाने का होगा।’’

इस मौके पर सुशील शर्मा, सतपाल तालान, धर्मेन्द्र भाटी, जितेन्द्र सिंह उर्फ बबली सिंह, निर्दोष प्रधान, हंसराज सिंह, नवल शर्मा, भीम सिंह छौंकर, लेखराज सिंह प्रधान, जयप्रकाश शर्मा प्रधान, संजीव शर्मा, मौहम्मद हनीफ खांन, राजेश सिंह प्रधान जी, किरनपाल प्रधान जी, राजचन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र भाटी, उदयवीर सिंह, अमरपाल सिंह, डा0 जयप्रकाश सिंह, विनोद प्रधान जी, श्रीनिवास मीणा, प्रेमवीर प्रधान जी, डॉ. चंदर सिंह, करनवीर चौधरी, सराफत खांन, ओमप्रकाश शर्मा, करनेश सिंह, अरविन्द्र सिंह, योगेश शर्मा, किशन चौहान, योगेन्द्र छौंकर, हेम गोयल, नेपाल सिंह, प्रवीन छौंकर, अजब सिंह, मौज्ज़म खां, संजय पराशर, हिमांशु, नीरपाल सिंह, वीरपाल सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, ओमपाल सिंह आदि सैंकडों लोग मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

Ryan Greater Noida winners at National Games National Award Skating Championship
Coronavirus Updates: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 42,909 नए मामले
गौरव ए हिंद अवार्ड से सम्मानित हुआ ग्रेटर नोएडा का राहुल गुर्जर गौसेवक़ नरौली
पूर्व कृषि मंत्री ने किसानों को किया जागरूक
दादरी: बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मचारियों का धरना जारी : चौधरी प्रवीण भारतीय
एयर इंडिया की 70 साल बाद घर वापसी, सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा ग्रुप ने खरीदा: रिपोर्ट
बिल्डर पर पेनल्टी लगाने की चेतावनी
आवारा पशु नष्ट कर रहे हैं फसल, करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन
उद्यमियों की समस्याओं को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण अधिकारी से आईआईए पदाधिकारियों ने की मुलाकात
ग्रेटर नोएडा जगत फार्म में युवा क्रिकेटर शिवम मावी का जोरदार स्वागत
 जेवर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन 
फ्लैट खरीदारों को आशियाना दिलाने को ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड ने खोला राहत का पिटारा
निर्मित आवासीय समितियों को कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करने को सशुल्क दो वर्ष का समय, कंपलीशन सर्टि...
एनटीपीसी दादरी में स्वच्छता पखवाड़ा, प्लांट एरिया में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध में हुई पंचायत