सेंट जोसफ स्कूल में खेल सप्ताह का हुआ समापन
ग्रेटर नोएडा: आज सेंट जोसफ विद्यालय में पिछले चार दिनों से चल रहे खेल सप्ताह का समापन हो गया। आज खेल दो चरण में खेला गया । प्रथम चरण में कक्षा 1 से 5 तक तक के छात्र-छात्राओं के लिए कई प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जैसे ;100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस बाधा दौड़, कोन रेस, हूप रेस तथा रिले रेस ।प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और उच्च मनोबल तथा भरपूर शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पदक जीते ।
.प्रथम चरण के इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर डॉक्टर ऑलविन पिंटो ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए खेल शुरू करने की घोषणा की । खेल के दौरान ही पदक वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न होता रहा। प्रथम चरण के इस कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के अनमोल वचन, राष्ट्रगान एवं जय घोष के नारों से हुआ । द्वितीय चरण में और खेल सप्ताह के अंतिम चरण में आज कक्षा 6 से 12 तक के खिलाड़ियों के बीच फाइनल मैच खेले गए। बालक और बालिका वर्गों के बीच 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस, रिले रेस तथा रस्सा खींच स्पर्धाएं हुई। क्योंकि यह प्रतियोगिता चार सदनों के मध्य है, अतः सभी खिलाड़ियों ने पूर्ण जोश तथा निष्ठा के साथ अपने – अपने सदन को विजय दिलाने का पूर्ण प्रयत्न किया। सभी के प्रयासों का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा- प्रथम स्थान पर लाल सदन द्वितीय स्थान पर पीला सदन, तीसरे स्थान पर हरा सदन तथा चौथे स्थान पर नीला सदन रहा। खेल सप्ताह के समापन पर आदरणीय प्रधानाचार्य ने आज भारत के ‘लौह पुरुष’ ‘ सरदार वल्लभभाई पटेल’ को याद करते हुए सभी को उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में सभी सदनों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया राष्ट्रगान के बाद अंततः तालियों की गूंज के साथ आज खेल सप्ताह का सफल समापन हो गया।