एडवोकेट ने किया अपने ही खून का क़त्ल

ग्रेटर नोएडा। दनकौर पुलिस ने ज्योति नाम की युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के आरोप में मृतिका के पिता, चाचा और गांव के ही एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपी पिता चाचा ने बताया उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे उनकी बदमानी हो रही थी। इसलिए उन्होंने अपने बच्ची की हत्या कर डाली। आरोपी पिता एडवोकेट है।

एसएचओ दनकौर फरमूद अली पुंडीर ने बताया क्षेत्र के महमूदपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था युवती की हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है। युवती की पहचान नार मोहम्मदपुर जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर के रहने वाले ओमवीर सिंह एडवोकेट की बेटी ज्योति के रूप में हुई।

दनकौर पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो शक की सुई घर वालों पर गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने युवती के पिता और चाचा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पिता चाचा ने पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दी। जिसके मुताबिक युवती का प्रेम प्रसंग किसी युवक से चल रहा था। चाचा ने बताया वो अपनी बच्ची को प्रेम सम्बन्ध तोड़ने के लिए बार- बार बोल रहे थे लेकिन वो सुन नहीं रही थी। बदनामीके डॉ से पिता व चाचा ने मिल कर अपने ही बेटी की हत्या कर दी और शव को थाना दनकौर क्षेत्र में फेंक दिया। इसमें उन्होंने गांव के ही भूदेव उर्फ़ भोले की भी सहायता ली भूदेव की वैगनआर कार पर उन्होंने ज्योति का शव दनकौर क्षेत्र में लाकर फ़ेंक दिया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता ओमवीर सिंह एडवोकेट, चाचा करनपाल उर्फ़ कालिया और भूदेव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनसे घटना में इस्तेमाल कार , क़त्ल के लिए इतेमाल रस्सी आदि बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी देखे:-

विस्तृत खबर  :  सेक्स रैकेट खुलासे के बाद बड़ी कार्यवाही, 5 पुलिसकर्मी नपे 
होमगार्ड की हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
पुलिस के साथ बैठक , RWA बीटा 1 पदाधिकारियों ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज
पत्नी को मौत के घाट  उतारने वाला पति गिरफ्तार 
हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे की जान लेने वाले गिरफ्तार
अवैध हथियार सहित लुटेरा गिरफ्तार
नॉलेज पार्क पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
रंजिश में युवक को गोली मारी, हालत नाजुक
पेटीएम अकाउंट से निकले हज़ारों रुपए
शातिर चोर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
यमुना एक्सप्रेसवे पीसीआर में कैंटर ने मारी टक्कर
अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
दसवीं के छात्र को गोली मारकर हत्या 
भू-माफियाओं पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कृषि भूमि पर बना दिया था फ़्लैट
पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ 25 हज़ार का इनामी शाहरुख