किन्नर हिना चौधरी ने शोषण के खिलाफ की प्रेस वार्ता, क्या कहा पढ़िए
आज ग्रेटर नोएडा पुलिस क्लब में दादरी की किन्नर हिना चौधरी ने प्रेस वार्ता की और अपनी बातें सामने रखीं। हिना ने अपनी प्रेस वार्ता में बताया की उनका क्षेत्र के बंटवारे को लेकर इलाके की ही पुष्पा किन्नर से विवाद चल रहा है। जिसकी शिकयत उन्होंने दादरी थाना में की थी। इसी मामले में वो डीसीपी पुलिस कमिश्नर से भी मिली थी।
हिना ने आगे बताया कि बीते 28 सितंबर को मुझे धोखे से शाह जी डेयरी पर बुलाया गया और मौके पर पीटा गया। मेरा अपहरण करके मुझे रास्ते में भी पीटा गया और थाने में लाकर मुझे बंधक बनाया गया। पुलिस के सामने मेरी पिटाई भी हुई और थाने में मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टा मेरे ऊपर झूठा मुकदमा लिखकर मुझे जेल भेज दिया गया। उसके बाद मेरे ऊपर और 4 झूठे मुकदमे लिखे गए। जिसकी शिकायत मैं अधिकारियों को लगातार दे रही हूं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हिना ने मीडिया से मदद करने की अपील और कहा की यदि 7 दिन के अंदर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मैं 7 दिन बाद जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करूंगी।
हिना ने मीडिया के सामने अपनी निम्न मांगे रखी,
1. जिन्होंने मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लिखवाए हैं, उन सारे मुकदमों की जांच हो और उनके खिलाफ कार्रवाई हो
2. जो किन्नर नहीं है और किन्नर का भेस बना कर के मांग रहे हैं उनकी जांच हो मेडिकल हो
3. जब मैं क्षेत्र में मांगने के लिए निकलू तो मुझे ओर मेरी टीम को कोई परेशान ना करें