छात्र तीसरी मंजिल से गिरा, मौत
नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में रहने वाला एक 17 वर्षीय छात्र बीती रात को अपने घर घर की छत पर कान में लीड लगाकर संगीत पर नृत्य कर रहा था, नृत्य करते-करते वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बताया कि सौमित्र विश्वास 17 वर्ष नामक युवक सेक्टर 29 में रहता था। बीती रात को वह अपने घर की छत पर कान मे लीड लगाकर म्यूजिक सुन रहा था, और नृत्य कर रहा था। इसी बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल सौमित्र को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।