स्पर्श ग्लोबल स्कूल ग्रीनो वेस्ट पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव बच्चों को स्वस्थ रहने के दिए टिप्स
ग्रेटर नोएडा: योग गुरु बाबा रामदेव ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्पर्श ग्लोबल स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्होंने बताया कि हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बहुत सी बीमारियों की जड़ हमारा खानपान है हमें फास्ट फूड से बचाना है।
उन्होंने जीवन में योग के महत्व को भी रेखांकित किया उन्होंने छात्रों को बताया कि किस तरीके से हम योग को अपना कर स्वस्थ रह सकते हैं और अपने दिमाग को संतुलित करते हुए अच्छे नंबर भी परीक्षा में प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने जीवन और दिनचर्या को लेकर के बहुत सारी बातें बच्चों को बताई जिसे छात्रों और शिक्षकों ने बहुत सराहा और बहुत सारे प्रश्न भी पूछे जिनका उन्होंने समुचित उत्तर भी दिया।