केसीसी इंस्टिट्यूट में वर्ष 2019 बैच के दीक्षांत समारोह का हुआ भव्य आयोजन
केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एण्ड हायर एजुकेशन में शनिवार को वर्ष 2019 बैच के दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न कोर्सेज को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री और मेधावी छात्रों को ट्रॉफी दी गई। इस दौरान कई गणमान्य हस्तियों ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें दीक्षांत शपथ दिलाई गई।
इस समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई, केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन की डायरेक्टर प्रॉफ़. (डॉ.) भावना अग्रवाल ने विद्यार्थियों और अतिथियों का स्वागत किया और उद्योग व शैक्षणिक जगत से आए गणमान्य लोगों से उनका परिचय कराया। बीबीए, बीसीए, बीकॉम और बीजेएमसी कोर्स पूरा करने वाले 100 से ज्यादा छात्रों को डिग्री दी गई।
कार्यक्रम के अतिथि पद्मश्री प्रॉफ. डॉक. महेश वर्मा, वाईस चाँसलर, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, डिग्री पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान देने को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी समझाया कि कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने की इच्छा को बनाकर रखना चाहिए। क्योंकि ज्ञान का कोई अंत नहीं होता है। आप अच्छे मनुष्य बनें अच्छा मनुष्य समाज के हर क्षेत्र में अच्छा ही होता है। श्री पंकज राय, क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने कहा कि योग्य व भविष्योन्मुखी उम्मीदवारों के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है, उन्होंने छात्रों से इनोवेटिव सोचने और करने का आह्वान किया। डॉ. लवनीश चानाना, उपाध्यक्ष, सरकारी मामले (एशिया प्रशांत और जापान एसएपी) छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर बन सकते हैं। संस्थान के चेयरमैन श्री दीपक गुप्ता ने विद्यार्थियों को दीक्षांत शपथ दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी के साथ दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।