अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने वाला गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत का पटाखा बरामद
नोएडा । थाना सूरजपुर पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है।
थाना सूरजपुर पुलिस ने बताया कि बीती रात को गस्त पर निकले उप- निरीक्षक दिनेश कुमार को सूचना मिली कि ग्राम कैलाशपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अवैध रूप से पटाखे का गोदाम बना रखा है। वहां पर उक्त व्यक्ति ने भारी मात्रा में पटाखा एकत्रित कर रखा है, तथा वह अवैध रूप से पटाखा बेच रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से राज अग्रवाल को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने 30 डब्बे और 12 बोरे में भरी लाखों रुपए कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने दीपावली के अवसर पर पटाखा बेचने के लिए अवैध रूप से विस्फोटक का भंडारण किया था। मालूम हो कि कल दादरी पुलिस ने भी दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया था।