छात्रा से धोखाधड़ी कर साइबर अपराधी ने की हज़ारों की ठगी
नोएडा । थाना सेक्टर 20 में एक छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके कहा कि उनके के खाते में कुछ पैसे डालने हैं। साइबर ठग ने पीड़ित छात्र को झांसे में लेकर उसके पेटीएम पर एक लिंक भेजा। जैसे ही छात्र ने उसके द्वारा भेजे गए पेटीएम लिंक को क्लिक किया उसके खाते से 15 हजार रुपए कट गए। जब छात्रा ने आरोपी से बात की तो उसने कहा कि आप किसी और का पेटीएम नंबर दे दो। उसके खाते में पूरी रकम डाल देता हूं। छात्र के अनुसार उसने अपने दोस्त का पेटीएम नंबर दिया। साइबर ठग ने उसके खाते से भी 11 हजार रुपए निकाल लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर ठग ने छात्रा से कुल 26 हजार रुपए ठग लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।