डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की बड़ी कार्रवाई
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने शिव शक्ति एंटरप्राइजेज मामूरा से तीन आयुर्वेदिक औषधियों के नमूने जांच के लिए करे संग्रहित।
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में नकली, भ्रामक व मिलावटी आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार केम जनपद में निरंतर अभियान चलाकर अपनी कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार केम के द्वारा शिव शक्ति एंटरप्राइजेज सेक्टर 66 मामूरा नोएडा से तीन आयुर्वेदिक औषधियों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किये। उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए नमूनें परीक्षण के लिए राजकीय लैबोरेट्री लखनऊ भेजे गए हैं। लैबोरेट्री रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नकली, भ्रामक, मिलावटी आयुर्वेदिक व यूनानी औषधियों के विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।