जहांगीरपुर: भाई लक्ष्मण को शक्ति लगने पर राम ने किया विलाप संजीविनी बूटी से लौटे लक्ष्मण के प्राण
जहांगीरपुर:-(विनय शर्मा) कस्बे में चल रही श्री रामायण मेला समिति के तत्वधान में रामलीला का मंचन बड़े उत्साह के साथ जारी रहा। दर्शकों की भीड़ बढ़ने लगी है रामलीला में गुरुवार को विभिन्न लीलाओं का मंचन किया गया। अंगद रावण संवाद सबसे ज्यादा प्रभावी रहा। लक्ष्मण के शक्ति लगने व राम विलाप के दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो गए। देर रात्रि तक चली लीला में कलाकारों द्वारा रामलीला प्रभावी मंचन किया। राम का रोल मूलचन्द शर्मा, लक्ष्मण का रोल मुकुल भारद्वाज भरत का रोल रननी ने किया।
हनुमान बने जुगेन्द्र मीणा व अन्य कलाकारों ने भी अपने रोल से दर्शकों पर छाप छोड़ी।येब्रह्म शक्ति है ब्रह्मा की जो देव लोक से पाई थी, जिस समय इन्द्र को जीता था उस समय हाथ में आई थी ये संवाद कलाकारों द्वारा रामलीला में रावण पुत्र मेघनाथ ने दहाड़कर युद्ध में कही। रोमांचित कर देने वाले युद्ध के दृश्य में जैसे ही मेघनाथ ने ब्रह्म शक्ति लक्ष्मण के मारी लक्ष्मण बेसुध होकर गिर पड़े।
लंका वैद्य सुखेन के बताए अनुसार हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाकर रामादल को राहत की सांस दी हनुमानजी के द्वारा संजीवनी लाने के प्रसंग का शानदार मंचन किया गया। इस अवशर श्री रामायण मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा(सरल) प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह राणा,योगेश शर्मा सरल मूलचंद शर्मा पूर्व चैयरमेन. रोहित अग्रवाल,मोनू शर्मा ,जगदीश प्रसाद शर्मा,शंकरलाल शर्मा, मनोज शर्मा लाला शर्मा.पीयूष शर्मा राजा शर्मा, मेघराज मीणा धीरज मीणा मनोज कुमार रामकृष्ण वर्मा संजय वर्मा शिवकुमार शर्मा (रावण )राजू आदि कलाकार एवं पदाधिकारी के अलावा समस्त नगरवासी एवं सुरक्षा कर्मी पुलिस स्टाप उपस्थित रहा