सेंट जोसफ विद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह का दूसरा दिन, जानिए कौन रहा विजेता
सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे खेल सप्ताह में आज कक्षा 9 के विद्यार्थियों के बीच खेल स्पर्धाएं हुई। यह खेल सप्ताह दिनांक 26.10. 23 से दिनांक 31.10. 23 तक चलेगा । इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में खेल के प्रति रुचि को बढ़ाना,खेल प्रतिभा को निखारना, शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाना तथा शरद ऋतु के बढ़ते कदमों से विद्यार्थियों में सर्दी के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना है । इन खेल स्पर्धाओं के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ खेल विभाग के सभी अध्यापक तथा अन्य अध्यापक कड़ी मेहनत कर रहे हैं । खेल के दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए स्कूल के चिकित्सा कक्ष की प्रमुख श्रीमती शीबा बीनो अपने सहयोगियों के साथ पूरे समय उपस्थित रहीं तथा चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करती रही। पदक वितरण व राष्ट्रगान के साथ आज की स्पर्धाओं का समापन हुआ । आज संपन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार हैं-
बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में लंबी कूद में प्रथम स्थान पर रहे निर्भय सिंह और दूसरे स्थान पर ईशान नारायण ।
शॉट पुट में पहले स्थान पर उमेर चौहान दूसरे स्थान पर आयुष राणा ।
1500 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर आदित्य रतूड़ी दूसरे स्थान पर अखिलेश टॉपो।
400 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर स्पर्श शर्मा दूसरे स्थान पर अमन ।
800 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर अखिलेश दूसरे स्थान पर आदित्य राठौड़ी और ऊंची कूद में पहले स्थान में रहे उमेर चौहान और दूसरे स्थान पर जॉनसन बा ।
बालिका वर्ग में लंबी कूद में पहले स्थान पर रहीं श्रेया सिंह दूसरे स्थान पर राजश्री ।
ऊंची कूद में पहले स्थान पर आस्था सोलंकी दूसरे स्थान पर दीक्षा चौधरी ।
शॉट पुट में प्रथम रहीं किंजल त्यागी द्वितीय कनिष्का शर्मा ,800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर राजश्री तिवारी द्वितीय रिद्धिमा रावत और 400 मीटर दौड़ में प्रथम रही श्रेया सिंह और दूसरे स्थान पर रहीं शगुन सिंह ।