विदेश भेजे गए पार्सल में आपत्तिजनक सामान होने का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी
नोएडा । सेक्टर 29 में रहने वाली एक महिला को अपने झांसी में लेकर साइबर ठाकुर ने उनसे 11 लाख 77 हजार 650 रुपए ठग लिया। आरोपियों ने महिला से कहा कि उसके नाम से एक विदेश में पार्सल भेजा गया है, जिसमें मादक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज है।
थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाली श्वेता कथूरिया पुत्री विजय कथूरिया ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि है कि कुछ दिन पूर्व उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह फेडेक्स कोरियर से बोल रहा है। उनके द्वारा थाईलैंड को एक कोरियर भेजा गया है, जिसमें 6 पासपोर्ट, 5000 अमेरिकी डॉलर 140 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएम आदि है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आपके खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। कथित रूप से मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने उनसे बात की तथा उन्हें इस अपराध से बचाने की एवज में अपने झांसे में लिया तथा अपने कुछ साथियों के संग मिलकर उनसे अपने खाते में 11 लाख 77 हजार 650 रूपए डलवा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।