मानसिक तनाव में आकर चार लोगों ने की आत्महत्या, दो की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा । गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। वही दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया के सादुल्लापुर गांव में रहने वाले राकेश पुत्र रामदयाल उम्र 42 वर्ष ने अपने घर पर बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे तथा ग्रेटर नोएडा में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। इसके अलावा थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र के ही खुशीराम कॉलोनी कुलेसरा में रहने वाले पंकज प्रजापति (18 वर्ष) पुत्र भूपेंद्र प्रजापति ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले सूरज पुत्र मोहन सिंह ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 19 वर्ष है। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाली कल्पना उम्र 23 वर्ष पत्नी कौशल कुमार ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति समेत ससुराल पक्ष से कई लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले सुनील उम्र 50 वर्ष नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले वेद प्रकाश पुत्र शनि राम उम्र 64 वर्ष की मौत हो गई है। दोनों शवो को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही कारणो का पता चलेगा।