फुटबॉल कोच को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में घायल
नोएडा । दिल्ली के रहने वाले फुटबॉल कोच को बंधक बनाकर हथियार के बल पर उनकी कार व पर्स, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटने वाले दो बदमाशों को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई ऑल्टो कार तथा अवैध हथियार बरामद किया गया है।
पुलिस उपयुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि 18 अक्टूबर को दिल्ली के रहने वाले फुटबॉल कोच ईशान पुत्र संजीव थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में स्थित गुलशन माल के पास आए थे। वहीं से देर रात को अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें बंधक बनाकर ,उनके साथ मारपीट किया तथा उनकी ऑल्टो कार, पर्स , मोबाइल फोन आदि लूट लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक मुठभेड़ के दौरान मोहित चौहान उर्फ लहरी पुत्र सुरेंद्र चौहान तथा मुस्ताक खान उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त मोहित चौहान उर्फ लहरी के ऊपर पूर्व में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में 32 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मुस्ताक खान के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मोहित उर्फ लहरी लूटपाट करने का पर्याय माना जाता है।