मनमाना किराया वसूल रहे थे ऑटो वाले, परिवहन विभाग ने की ये बड़ी कार्यवाही
ग्रेटर नोएडा। डीएम बी.एन. सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के द्वारा ऑटो संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहा है और जिन आटो संचालकों के द्वारा सवारियों से ज्यादा किराया वसूल किया जा रहा है। इस संबंध में परिवहन विभाग के द्वारा प्रतिदिन अभियान चला कर जांच पड़ताल की जा रही है। और दोषी आटो संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके ऑटो सीज किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग के द्वारा यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को एआरटीओ एस.के सिंह के द्वारा सिटी सेंटर, सेक्टर 37 तथा सेक्टर 71 से संचालित होने वाले ऑटो की गहनता के साथ जांच की गई । और जांच में जिन आटो संचालकों के द्वारा अधिक किराया वसूल किया जा रहा था। ऐसे 10 ऑटो को बॉटनिकल गार्डन पुलिस चौकी में सीज करते हुए बंद कर दिया गया है।
इसी दौरान एआरटीओ के द्वारा अपने अभियान के दौरान 12 ऐसे वाहन चालकों का चालान किया गया जिनके द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा था । इसी प्रकार सीट बेल्ट न लगाने पर 12 वाहन चालकों का भी चालान किया गया है । जिलाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग के माध्यम से ऐसी कार्यवाही निरंतर रुप से जारी रखी जाएगी।