डीएम मनीष कुमार वर्मा ने की शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यान भोजन योजना के प्रभावी अनुश्रवण तथा शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुश्रवण के लिए गठित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बेसिक शिक्षा अधिकारी एश्वर्या लक्ष्मी ने पाॅवर प्रजेंटेशन के माध्यम से शिक्षा विभाग के वर्तमान तक के कार्याे की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्राधिकरण व अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों का कायाकल्प का कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य चल रहा है निरंतर उनकी मॉनिटरिंग की जाए ताकि गुणवत्ता परक रूप से कार्य पूर्ण कराया जा सके।

उन्होंने जिला टास्क फोर्स के द्वारा विद्यालयों में किये गये निरीक्षण की स्थिति की समीक्षा करते हुये संबन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि ससमय लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण शत् प्रतिशत पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। डीएम ने समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का आधार वेरीफाई कराए जाने का कार्य पूर्ण कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, जूता व मोजा खरीदने के लिए जो धन राशि हस्तांतरित की जाती है अध्यापक गण निरंतर मॉनिटरिंग करें कि उनके द्वारा यूनिफॉर्म, जूता, मोजा खरीदा गया है या नहीं।

जिलाधिकारी इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनके जनपद की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता लाने एवं शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनपद शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश की रैकिंग में अग्रणी स्थान बना सकें। जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए की प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जो मिड डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनी रहे एवं विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं भी पढ़ने वाले छात्र छात्रों को मानकों के अनुरूप प्राप्त हो।

जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा विद्यालयों निरन्तर माॅनेटिरिंग कर छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत् प्रतिशत सुनिश्चित करायी जायें और जो बच्चें नियमित रूप से स्कूल नही आ रहे अध्यापकगण स्कूल के बाद उनके घर जाकर जानकारी प्राप्त करंे की बच्चा स्कूल क्यो नही आ रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एश्वर्या लक्ष्मी के द्वारा किया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, डायट के प्राचार्य राज सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी देखे:-

जीएलबीआईएमआर में महिला दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
चौथे चरण की परिवर्तन यात्रा को लेकर नोएडा पहुचे आबू आज़मी ओवैसी के सवाल पर बोले नही पहचानते ओवैसी को,
नोएडा एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, जानिए पूरी खबर
चुनावी एलान: प्रधानमंत्री अन्नदाता को जल्द दे सकते हैं नया तोहफा, किसान संगठनों के आगे नहीं झुकेगी स...
बिलासपुर के फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर तकी ईमाम को किया गया सम्मानित
Diwali 2021: खुद की तस्वीर का WhatsApp Sticker बनाकर देना चाहते हैं दिवाली की शुभकामनाएं
Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस के दर्ज हुए 31,222 नए मामले, 290 लोगों की मौत
काजल को भी रिमांड पर लेने की तैयारी
उ.प्र. रेरा ने प्रोमोटर के वास्तविक एवं सही नाम पर सभी शिकायतें हस्तान्तरित की
ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं , निराकरण का दिया आश्वासन
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में सामने आए 13,091 नए मरीज, 266 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब अभिभावकों की पुत्रियों की शादी के लिए दिया जा रहा ...
स्वामित्व योजना : गांव में रहने वालों को मिलेगा अपनी संपत्ति का पूरा रिकार्ड- पीएम मोदी
रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर नोएडा द्वारा एक हैल्थ टॉक का आयोजन
पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने साटे 2023 और एससीओ टै्रवल मार्ट का उद्घाटन किया
कई गाँवों में नहीं लगे गलियों के नाम और नंबर - विधायक पंकज सिंह से मिली नोवरा