सेंट जोसफ विद्यालय में स्पोर्ट्स वीक का आयोजन
आज सेंट जोसफ विद्यालय में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय डॉक्टर ऑल्विन पिंटो ने स्कूल ध्वज को फहराकर किया । तत्पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ भावना से खेलने हेतु शपथ दिलाते हुए खेल प्रारंभ करने की घोषणा की।
सब जूनियर श्रेणी के अंतर्गत छात्र छात्राओं के लिए आज 400,600 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें दिलासी गुप्ता ,प्राची नागर, हितैषी गुप्ता, जयकुमार, हर्ष दयाल, रुद्र प्रताप, पार्थ अधाना, सैयद अंसारी प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर रहे कनक जानवी भारद्वाज, रितिका फौजदार, भूमिका यादव,जय शर्मा, देव राघव, शाहिद अंसारी, देव भाटी, जयकुमार और तीसरे स्थान पर रहे दिया बिष्ट, सुश्री भाटी, भूमिका यादव, समीक्षा, लक्ष्य नागर, जयकुमार, हर्ष दयाल,हर्षित भारद्वाज और देव राघव। आज की इस स्पर्धा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।